असिस्टेंट प्रोफेसर के बाद उनके भाई को मारी गोली
ताबड़तोड़ फायरिंग में उनके तीन गोली लगी
आगरा। एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया में असिस्टेंट प्रोफेसर आरके भारती के भाई हरिशंकर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी है। हरिशंकर फर्नीचर की दुकान के बाहर बैठे थे तब उन्हें गोली मारी गइर्। प्रो आरके भारती को गोली मारने में जेल गए नंद लालपुर निवासी सुशील बघेल के भाई बॉबी ने गोली मारी। हरिशंकर ने आरोपित को पहचान लिया है।बता दें कि 28 जून को मॉर्निंग वॉक पर निकले आंबेडकर विवि के एसोसिएट प्रोफेसर आरके भारती को हमलावरों ने निशाना बना लिया था। थीं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया निवासी आरके भारती डाॅ. बीआर आंबेडकर विवि परिसर में स्थित समाज विज्ञान संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। 28 जून को सुबह पांच बजे वे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। टेढ़ी बगिया से सौ फीट रोड पर ओम वाटिका के सामने बाइक सवार दो हमलावर उनके सामने से आ गए। वे कुछ समझ पाते तब तक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो गाेली पेट और एक पैर में लग गई थी। घायल होकर वे रोड पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए थे। इस मामले में एक अगस्त को मामले में सुशील बघेल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेला भेजा गया था। गुरुवार को प्रोफेसर के भाइर् को सुशील के भाइर् ने ही गोली मारी है।