स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का किया आयोजन
लखनऊ, अमित त्रिपाठी ! स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले डिजिटल मंच द्वारा संस्था की अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने 10/8/20 को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया। जिसमें नन्हे नन्हे बाल कलाकारों ने हिस्सा लेते हुए श्री कृष्ण की बाल स्वरूप के चित्र का वर्णन किया एवं सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना संक्रमण से संस्था कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन प्रत्यक्ष रूप से नहीं कर पा रही है फिर भी संस्था में भाग लेने वाले बच्चों में ग्रेटर नोएडा झारखंड लखीमपुर झांसी सहित उत्तर प्रदेश के बाहर के बहुत से स्थानों से बच्चों ने डिजिटल मंच द्वारा भाग लिया एवं हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की जिसमें बच्चों ने राधा एवं गोपियों की वेशभूषा पहन के उनके द्वारा कृष्ण लीलाएं की एवं जिस प्रकार निधिवन में गोपियां नृत्य करती हैं
उनकी लीलाएं मशहूर हैं ठीक उसी प्रकार संस्था के बच्चे भी कृष्ण की भक्ति में रम कर इस प्रकार नृत्य करते हुए अपनी झांकियां प्रस्तुत करते हैं मानो साक्षात उनके अंदर प्रभु का वास हो गया है संस्था में भाग लेने वाले बच्चों को। संस्था की तरफ से महामारी कोरोना की समाप्ति के पश्चात श्री कृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया जाएगा संस्था के इस कार्य में मुख्य रूप से सहायक शशि पांडे, मनोरमा,सुनीता पांडे, अर्चना शुक्ला को भी संस्था की अध्यक्ष की तरफ से सम्मानित किया जाएगा