Jaipur- राजस्थान में गर्मी का असर बढ़ा, तापमान में लगातार वृद्धि

Jaipur-राजस्थान में पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से गर्मी का असर तेज होने लगा है। दिन में तेज धूप से लोगों को पसीना आने लगा है, जबकि सुबह और शाम की ठंडक भी धीरे-धीरे कम हो रही है। बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। जैसलमेर, जालोर और डूंगरपुर में भी तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी में और वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि धुलंडी और उसके अगले दिन कुछ क्षेत्रों में बादल छाने की संभावना जताई गई है।

शनिवार को राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर में दिन के समय हल्की गर्म हवाएं चलीं, जिससे गर्मी का अहसास और बढ़ गया। जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा।

Jaipur-Araria News-जिला प्रशासन की ओर से महिला दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

जयपुर में दिनभर तेज धूप रही, जहां अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हल्की हवाओं के बावजूद गर्मी का असर महसूस किया गया। हालांकि देर शाम मौसम सुहावना रहा और हल्की ठंडक बनी रही।

प्रदेश में माउंट आबू को छोड़कर बाकी सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। कोटा में 32.5, उदयपुर में 34, जैसलमेर में 36, जोधपुर में 35.7, बीकानेर में 35.3, चूरू में 33.3, गंगानगर में 32.6, सीकर में 31.5, अजमेर में 33.6, भीलवाड़ा में 33.4, चित्तौड़गढ़ में 36.3, धौलपुर में 33.5, दौसा में 35.2 और पाली में 35.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। माउंट आबू में शनिवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना जताई है। धुलंडी के दिन या उसके अगले दिन उत्तरी राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं, हालांकि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।

Related Articles