वाराणसी: 294 नए संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 4555

वाराणसी। बीएचयू लैब से रविवार को प्राप्त 1863 जांच रिपोर्ट में एडीएम प्रशासन सहित कुल 294 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 139 व कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 47 समेत कुल 186 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इलाज के दौरान दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह जिले में अब तक कुल ८१ मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
एडीएम प्रशासन ने दो दिन पहले अपना सैंपल जांच के लिए दिया था। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद भी वे लगातार बैठकें लेते रहे। एडीएम सिटी सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनके सीधे संपर्क में थे। कांटेक्ट ट्रेङ्क्षसग के तहत अब सभी की जांच की जाएगी। उधर, उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4555 हो गई है। वहीं इनमें से 2755 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

Related Articles