सेवानिवृत्त आइएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
कोरोना टेस्ट को लेकर उठाए थे सवाल
लखनऊ। सेवानिवृत्त आइएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ हजरतगंज पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। आरोपित सूर्य प्रताप सिंह पर हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई थी। आरोपित ने सोशल मीडिया पर कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाए थे। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में आरोपित एसपी सिंह के खिलाफ रिपोर्ट लिखी थी।
एसपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से नो टेस्ट नो कोरोना लिखकर सवाल खड़े किए थे। इस मामले में चौकी प्रभारी सचिवालय सुभाष कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि एसपी सिंह के भ्रामक ट्वीट से लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई थी।