उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ी
डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को कोरोना संक्रमण तथा विकास कार्य की समीक्षा करने आगरा पहुंचे थे
आगरा। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी सोमवार से मोर्चे पर हैं।
डॉ. दिनेश शर्मा आगरा में समीक्षा करने पहुंचे हैं, इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई है। बैठक के दौरान ही उनकी नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनका परीक्षण किया। उनका ब्लड प्रेशर भी नार्मल था। बैठक के बाद वह कार से मथुरा निकल गए।आगरा में डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को कोरोना संक्रमण तथा विकास कार्य की समीक्षा करने पहुंचे थे। वह सुबह ही राजकीय विमान लखनऊ से आगरा पहुंचे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ी आगरा पहुंचने के बाद दिनेश शर्मा सर्किट हाउस के सभागार में जैसे ही कुर्सी पर बैठे उनके दाहिने नथुने से खून निकल आया।इस पर रूई लाकर दी गई तब जाकर उन्होंने खून को पोंछा, फिर कोविड-19 की समीक्षा बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होने के 20 मिनट बाद फिर से दाहिने नथुने से ही खून निकल आया। इस पर डॉक्टरों की टीम को बुलवाया गया। डॉक्टरों की टीम ने उनका बीपी चेक किया,जो कि नॉर्मल पाया गया।
नाक में खुश्की के कारण निकला खून
डॉ. दिनेश शर्मा का परीक्षण करने वाली टीम के डॉक्टर ने बताया कि खुश्की के कारण उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के नाक में परत बन गई। आज उन्होंने नाक में उंगली डाली, इससे परत की झिल्ली फट गई और खून निकलने लगा। उनकी नाक में रूई लगाई गई। इससे कुछ देर बाद खून रुक गया। ब्लड प्रेशर सामान्य था।