बीजेपी में फूट पड़ गई है जीत हमारी होगी-अशोक गहलोत

बीजेपी के विधायकों की बाड़ेबंदी की जा रही, पोल खुल गईबीजेपी नेताओं और कांग्रेस छोड़ने वालों के खिलाफ गुस्सा है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. 4 दिन बाद जैसलमेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि बीजेपी के विधायक बाड़ेबंदी में जा रहे हैं, उनकी अब पोल खुल गई है.अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी नेताओं और हमारी पार्टी छोड़ चुके लोगों के खिलाफ हर घर में गुस्सा है. मेरा मानना है कि वे भी इसे समझते हैं और उनमें से अधिकांश हमारे पास लौट आएंगे. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, आप सोच सकते हो कि सरकार में तो हम लोग हैं, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी. किस प्रकार हमें विधायकों को एकसाथ रोकना पड़ा. लेकिन बीजेपी के विधायकों को किस बात की चिंता है? तीन-चार जगह पर वो लोग बाड़ेबंदी कर रहे हैं. वो भी चुन-चुनकर कर. उनमें फूट नजर आ रही है.अशोक गहलोत ने कहा, कैलाश मेघवाल ने पहले बयान दिया था. राजस्थान में कभी इस प्रकार की परंपरा नहीं रही है. सबको मालूम है कि मैं बार-बार कहता रहा हूं. पहले भी सरकार गिराने को लेकर दो-तीन प्रयास हुए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की हैसियत से भैरोसिंह शेखावत साहब के वक्त में मैंने विरोध किया था. नरसिम्हा राव प्राइम मिनिस्टर थे, तब भी विरोध किया था. उस समय बलिराम भगत राजस्थान में थे.अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यपाल से जाकर मैं मिला. राजस्थान में साजिश करके सरकार गिराने की परंपरा नहीं विकसित होनी चाहिए. बीजेपी के जो स्थानीय नेता बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन आज और कल में उनकी पोल खुल गई है. अब बीजेपी नेता चार्टर्ड प्लेन से अपने विधायकों को बाहर भेज रहे हैं और बाड़ेबंदी करवा रहे हैं. मैं ये कहना चाहूंगा कि ये परम्पराएं जो डाल रहे हैं, ये डेमोक्रेसी के लिए खतरनाक है.

Related Articles