चेक से लेनदेन अब होगा और भी हुआ सुरक्षित
पॉजिटिव पे
नई दिल्ली। लगभग हर दूसरे दिन आप चेक फ्रॉड से जुड़ी खबरें अखबारों में पढ़ते हैं। आज के समय में फर्जी चेक तैयार करने या फंड निकालने के लिए अकाउंट होल्डर के विवरण में फेरबदल काफी आम है। इसकी मदद से धोखाधड़ी करने वाले आम लोगों की वर्षों की गाढ़ी कमाई मिनटों में उड़ा ले जाते हैं। ऐसे में चेक के जरिए भुगतान को और सुरक्षित बनाने के लिए आरबीआई ने 50,000 रुपये से अधिक के सभी चेक के लिए पॉजिटिव पे नाम से एक मैकेनिज्म लाने का फैसला किया है। वॉल्यूम और वैल्यू के आधार पर देखा जाए तो क्रमशः 20 फीसद और 80 फीसद चेक आरबीआई के इस कदम के दायरे में आ जाएंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के बाद कहा, ”चेक भुगतान को और सुरक्षित बनाने के लिए 50,000 रुपये या उससे अधिक के सभी चेक के लिए पॉजिटिव पे की व्यवस्था लागू की जाएगी।