हिमाचल सरकार हटा सकती है टीजीटी भर्ती पर लगी रोक
90 फीसद पद भरने के लिए हाईकोर्ट से छूट मांगेगी
शिमला। शिक्षा विभाग में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती पर लगी रोक जल्द हट सकती है। राज्य सरकार भर्तियों पर लगी रोक को हटवाने के लिए 90 फीसद पदों को भरने की छूट मांगेगी। जिन दस फीसद पदों पर विवाद है, उन्हें रिजर्व रखा जाएगा, यानी उन पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी। कोर्ट का आदेश आने के बाद ही इन दस फीसद पदों पर भर्ती की आगामी प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। 21 अगस्त को इस मामले की प्रदेश उच्च न्यायलय में सुनवाई होनी है। सरकार ने कोर्ट में छूट के लिए इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें तर्क दिया गया है कि यदि पूरी भर्ती प्रक्रिया को रोका जाता है तो इससे न केवल भर्तियों में देरी होगी बल्कि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर भी विपरीत असर पड़ेगा। सचिव शिक्षा राजीव शर्मा ने कहा इस मामले में कानूनी सलाह ली जा रही है, ताकि भर्तियों केा जल्द शुरू करवाया जा सके।