आर्थिक तंगी से मजदूर नें फांसी लगाकर दी जान
फर्रुखाबाद ब्यूरो घर से मजदूरी करने के लिए निकले युवक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी प्रमुख कारण बतायी जा रही है पुलिस नें पड़ताल की थाना क्षेत्र के ग्राम गदनापुर निवासी 32 वर्षीय पंकज श्रीवास्तव पुत्र रमेश श्रीवास्तव मजदूरी करता था पंकज के पिता रमेश नें बताया कि गुरुवार को सुबह वह काम पर जाने की कहकर चला गया और ग्राम पसई नगला निवासी मैंनेजर यादव के नलकूप के निकट एक जामुन के पेंड में अपने शर्ट और पेंट से फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अजय नारायण मौके पर पंहुचे और पड़ताल की परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया