लखनऊ : होटल में मिला प्रेमी युगल का शव
कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक, बेड पर पड़ा था युवती का शव
लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को एक होटल में प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रेमी युगल कृष्णा नगर स्थित होटल मोमेंटम में बुधवार से रुके थे। काफी देर तक कमरा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। कमरा खुलने पर युवक का शव फंदे से लटक रहा था वहीं युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। कृष्णा नगर स्थित होटल मोमेंटम के रूम से गुरुवार को प्रेमी युगल का शव मिला।
एसएचओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल बुधवार को रात करीब 12:45 बजे होटल बुक कराकर ठहरे थे। सुबह काफी देर तक कमरा नहीं खुलने पर होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसएचओ ने बताया कि दोनों सरोजिनी नगर के रहने वाले हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक राहुल वर्मा और नैन्सी वर्मा दोनों एक दूसरे को चार साल से जानते थे। नैंसी के पिता की ओर से चार दिन पहले ही बेटी को बहला फुसला कर ले जाने की एफआइआर दर्ज कराए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस सारे तथ्यों की फिलहाल पड़ताल कर रही है। प्रथम दृष्टया युवक राहुल वर्मा ने प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को फांसी के फंदे से लटका की बात सामने आ रही है। राहुल वर्मा के पिता कृष्णा नगर पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। जबकि लड़की नैंसी वर्मा की मां के अस्पताल में काम करने की बात सामने आ रही है।