कमीशन पर आपस में भिड़े चेयरमैन, सभासद
कर्मचारियों ने लगाया लूट-खसोट का आरोप
बलिया। नगर क्षेत्र इन दिनों जलजमाव व कोरोना संक्रमण से परेशान है। जिनके कंधों पर इसकी जिम्मेदारी है, वह कमीशन के बंटवारे को लेकर भिड़े हुए हैं। इसके कारण नगरवासी से लेकर कर्मचारी परेशान हैं। उक्त बातें बुधवार को नपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में संयुक्त रूप से सभासद विकास लाल व कर्मचारी नेता भरत भूषण ने कहीं। कहा कि सुई से लेकर सैनिटाइजर की खरीदारी बिना कमीशन की नहीं हो रही है। अगर निष्पक्ष जांच हो तो प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार नगर पालिका परिषद कार्यालय बलिया में होगा। पिछले कई माह से संविदा कर्मचारियों का वेतन रुका है। जबकी शासन से हर माह घनराशी मिल जाती है। सभासद विकास लाल लाला ने कहा कि नाली सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी शहर के अधिकतर मोहल्ले जलजमाव व संक्रमण के बीच रहने को मजबूर है। बिना टेंडर व बिना कार्य करवाये करोड़ों का भुगतान हो गया है।