वाराणसी: 40 हजार छात्रों को नहीं मिली स्कॉलरशिप

वाराणसी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की तरह ही पिछड़ा वर्ग के बहुतायत छात्रों को भी इस वित्तीय वर्ष में स्कॉलरशिप व शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि नहीं मिली। ये सभी 11वीं, 12 वीं से हॉयर शिक्षा से जुड़े रहे। तकनीकी शिक्षा से जुड़े बहुतायत छात्रों ने अच्छे इंस्टीट्यूट में इसी वास्ते दाखिला भी लिया था कि सरकार से शुल्क प्रतिपूत व स्कॉलरशिप मिल जाएगी। कुछ के परिजनों ने तो बकायदा बैंक से कर्ज तक ले रखा है।स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन 95 हजार 544 आवेदन जांच में सही मिले। मसलन, इनके फार्म में कोई गड़बड़ी नहीं थी। शासन की ओर से 72 हजार 73 छात्रों को स्कॉलरशिप दिया गया लेकिन शेष 23 हजार 471 के खाते में कुछ नहीं आया। हालांकि विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि बजट को देखते हुए अंकों के फीसद के आधार पर स्कॉलरशिप मिलता है। इस बार शासन ने 53.22 फीसद अंक हासिल करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दिया। शेष बजट के अभाव में स्कॉलरशिप नहीं मिली। दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि तय मानक से अधिक फीसद अंक वालों को भी नहीं मिला है

Related Articles