Ranchi- बंगाली समाज एकजुट हो तो मिट सकती है सामाजिक कुरीतियां : देवांशु साहा
Ranchi- झारखंड में बंगाली संस्कृति ने एक अमिट छाप छोड़ी है। लेकिन आज भी कुछ सामाजिक कुरीतियों की वजह से यह समाज आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अगर बंगाली समाज एकजुट हो तो सारी कुरीतियां दूर हो सकती हैं। यह बातें बंगाली नव वर्ष के मौके पर आयोजित म्यूजिकल नाइट के दौरान समाज के अध्यक्ष देवांशु साहा ने कही। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज शिक्षा और संस्कृति के रूप में काफी समृद्ध रहा है। इस समाज के लोगों ने पूरे देश को एक दिशा देने की कोशिश की है। आज भी यह समाज शैक्षणिक स्तर पर काफी समृद्ध है। लेकिन नेतृत्व क्षमता विकसित करना बेहद आवश्यक है।
Ranchi- also read-Uttarakhand-केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, चारधाम के लिए अब तक 1066157 पंजीकरण
लायंस क्लब में आयोजित हुआ म्यूजिकल नाइट
रामगढ़ बंगोली एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के जे पी जैन मेमोरियल हॉल लायंस क्लब के सभागार में बंगला नववर्ष को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन झारखंड बंगाली युवा मोर्चा के प्रदेश मुख्य संरक्षक सुप्रीयो भट्टाचार्या, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर दत्ता और जिलाध्यक्ष देवांशु साहा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवांशु साहा ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बंगाली समाज के लोगों से एकजूट होने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए जागरूक हाने का भी आह्वान किया। वहीं एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर दत्ता ने भी समाज के उत्थान के लिए लोगों से सहभागिता निभाने की अपील की।
कलाकारों ने प्रस्तुत की बांग्ला संगीत
म्यूजिकल नाइट में रांची के अद्वितीय म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक आधुनिक बांग्ला गीतों व रवींद्र संगीत प्रस्तुत कर बंगाली समाज के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं कलाकारों ने बांग्ला गीतों पर आकर्षक रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किया। देर रात तक चले कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज के साथ समापन किया गया।