Kolkata Politics- तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधी दल ने भाजपा नेता दिलीप घोष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

Kolkata Politics- TMC नेता शशि पांजा ने कहा, “… कल हमने लिखित शिकायत दर्ज की थी। दिलीप घोष द्वारा ममता बनर्जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी और भाषा को लेकर हमने शिकायत की है…आचार संहिता लागू होने के बावजूद इस तरह के बयान दिए गए, चुनाव आयोग से हमने मांग की है कि इस विषय को देखें और इस प्रकार का बयान किसी भी पार्टी द्वारा न किया जाए… दिलीप घोष अपनी टिप्पणी पर शर्मिदा भी नहीं है… शिकायत में हमने MCC के नियमों को भी उजागर किया है… हमने इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है…”

Kolkata Politics-also read –Delhi -केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दंगल, सडक़ों पर आप-बीजेपी के कार्यकर्ता, एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद दिलीप घोष को एक कथित वीडियो क्लिप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते हुए देखे जाने के बाद मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया. इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पलटवार करते हुए कहा कि दिलीप घोष की यह टिप्पणी ‘भाजपा के डीएनए’ को दर्शाती है.टीएमसी ने इस वीडियो को लेकर घोष के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है

Related Articles