West Bengal -INDIA को झटका, एकला चली TMC , ममता ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर उतार दिए अपने उम्मीदवार

West Bengal -तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) ने INDIA गठबंधन को झटका देते हुए पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ममता ने ऐलान किया है कि TMC बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है। बशीरहाट से पार्टी ने एक्ट्रेस नुसरत जहां और जादवपुर से मिमी चक्रवर्ती का टिकट काट दिया है। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट बरकरार रखा गया है, जबकि दुर्गापुर से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा डायमंड हार्बर से ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को उतारा है। इसके अलावा कुच बिहार से जगदीश चंद्र बसु, अलीपुर द्वार से प्रकाश चिक बराइक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जीलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्ण कल्याणी, बालूरघाट से बिप्लव मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी,

West Bengal -also read-Varanasi News -पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, विश्वनाथ धाम पहुंचे सीपी, बढ़ाई गई मंदिर की सुरक्षा

 

मालदा दक्षिण से शहनवाज अली रेहान, जंगीपुर से खलीलुर रहमान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणी अधिकारी, दमदम से सौगत राय, बीरभूम से शताब्दी राय, हुगली से रचना बनर्जी और जादवपुर से सयोनी घोष का नाम शामिल है । TMC द्वारा राज्य के सभी 42 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा से एक बात तो तय है कि अब राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। राज्य में TMC अकेले चुनाव लडऩे जा रही है, जैसा कि कई दिन पहले ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने कहा था

Related Articles