डाक से भेजी गईं एक लाख से ज्यादा राखी
रविवार को भी होगा वितरण
लखनऊ। रक्षाबंधन पर भाईयों की सूनी कलाईयों पर बहनों का प्यार रक्षासूत्र समय से बंधे। इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को भी डाक विभाग राखी लिफाफों का वितरण करेगा। डाकिए रविवार को अवकाश के दिन भी घर-घर राखियों की डाक पहुंचाएंगे। लखनऊ के डाकघरों से एक लाख से ज्यादा राखी डाक भेजी गई हैं। इनमें विदेशों को भी राखी की बुकिंग हुई है। बाहर से भी राखियां लखनऊ पहुंचने का सिलसिला जारी है।
निदेशक डाक लखनऊ परिक्षेत्र केके यादव ने बताया कि इस बार शहर में भी बहनें डाकघरों से स्पीड पोस्ट के जरिए भाईयों को राखी भेज रही हैं। वहीं भाई भी एडवांस में बहनों को गिफ्ट भेज रहे हैं। लखनऊ परिक्षेत्र के डाकघरों से 12 हजार से ज्यादा वाटरप्रूफ डिजाइनर राखी लिफाफों की बिक्री हो चुकी है। अब तक बाहर से आने वाली दो लाख राखी डाक का लखनऊ में वितरण हो चुका है। राखियों के साथ बहनें अपने भाईयों को मास्क, सैनिटाइजर व गिलोय भी भेज रही हैं। ट्रेन व विमान सेवाएं बहुत कम होने के कारण डाक विभाग ने अपना स्वयं का रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क तैयार किया है। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में रह रहे अपने भाईयों को बहनें स्पीड पोस्ट से राखी भेज रही हैं। हजरतगंज जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव ने बताया कि राखी डाक की स्पेशल सॉर्टिंग के साथ-साथ इनका त्वरित वितरण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवाबीपी त्रिपाठी ने बताया कि राखी पोस्ट की सॉर्टिंग के लिए चारबाग स्टेशन स्थित आरएमएस में स्पेशल सेट चलाये जा रहे हैं।