प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय जनसंंपर्क कार्यालय हॉटस्पॉट
ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय जनसंपर्क कार्यालय इस कोराेना काल में पहली बार हॉटस्पॉट में आ गया है। दरअसल पीएम का संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहलेे रवींद्रपुरी में था इसके बाद यह जवाहर नगर एक्सटेंशन मेेंं स्थानांतरित हो गया था। यह क्षेत्र गुरुवार से कोरोना मरीज मिलने की वजह से हॉटस्पॉट बना दिया गया। जवाहर नगर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से ही पीएम का जनसंपर्क कार्यालय में गतिविधियां प्रभावित हो गई हैं। पहले लोग नियमित तौर पर यहां अपनी समस्याओं लेकर आते थे और जन सुनवाई भी होती थी मगर अब यह कोरोना काल में प्रभावित हो गई है।
ऑनलाइन आ रही शिकायतें
जवाहर नगर स्थित पीएम का संसदीय कार्यालय यद्यपि हॉट स्पॉट क्षेत्र में अवश्य है लेकिन कार्यालयीय कार्य को बंद नहीं किया गया। कार्यालय परिसर में ही निवास कर रहे प्रभारी शिवशरण पाठक ऑन लाइन आ रही शिकायतों का अब निस्तारण कर रहे हैं। प्रभारी शिवशरण पाठक ने इस बात की पुष्टि भी की है कि हॉट स्पॉट क्षेत्र में आ जाने के कारण अब पत्र लेकर आने वाले आवेदक भी नहीं आ रहे हैं और हाटस्पॉट का बैरियर देखकर ही लौट जा रहे हैं। ऑनलाइन काम होने की वजह से अब जनहित की समस्याओं का निराकरण ऑनलाइन तरीके सेे ही कार्यालय में किया जा रहा है।