90 लाख भारतीय रुपये वा विदेशी करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार
भारी मात्रा में नगदी देखकर पुलिस टीम उसे कोतवाली ले आई
चंदौली। पीडीडीयू नगर जीआरपी की टीम ने शनिवार को पीडीडीयू जंक्शन से लगभग 90 लाख रुपये भारतीय और विदेशी करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसमें लगभग 48 लाख 50 हजार रुपये भारतीय और 41 लाख रुपये विदेशी मुद्रा थे। आरोपित जंक्शन पर हावड़ा- राजधानी ट्रेन पकड़ने की फिराक में थे।बताया गया कि जीआरपी की टीम जंक्शन पर नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति बैग के साथ दिखाई पड़ा। पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में इंडियन और विदेशी नोट निकले। भारी मात्रा में नगदी देखकर टीम उसे कोतवाली ले आई। बैग से बरामद रुपयों की गिनती की गई तो लगभग 90 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसके गिरोह के लोग नकली नोटों को देश के अलग- अलग हिस्सों में खपाते हैं।