गले में टॉफी अटकने से ढाई माह के मासूम की मौत
रोते हुए भाई को चुप कराने के लिए बहन ने दी थी टॉफी
नोएडा। ढाई माह के भाई को रोता देख उसे दुलार रही तीन साल की मासूम बहन ने भाई को चुप कराने के लिए अपनी टॉफी उसे खिला दी। यह टॉफी गले में फंसने से बच्चे की मौत हो गई।सेक्टर-81 निवासी सुनील कुमार निजी कंपनी में काम करते हैं। करीब ढाई महीने पहले ही उनकी पत्नी सुषमा ने बेटे सौरभ को जन्म दिया था। गुरुवार की दोपहर में उनकी पत्नी घरेलू काम में लगी हुई थी तभी बेटे ने रोना शुरू कर दिया। भाई के पास खड़ी तीन साल की मासूम बेटी उसे दुलारते हुए चुप कराने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान उसने अपनी टॉफी उसे खिला दी। इसकी वजह बच्चे सौरभ की सांस अटकने लगी और उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत नर्सिंग होम में ले गए। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद मासूम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. बिन्दु ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।सौरभ की मौत के बाद उसके परिजन शव को घर ले जाने के लिए घंटों अस्पताल में एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। वे अस्पताल के गेट पर ही उसका शव लेकर बैठे रहे, लेकिन घंटों बाद भी उन्हें एम्बुलेंस सेवा नहीं मिली। इसके बाद पिता ऑटो में ही बेटे के शव को लेकर घर लौट गया। एम्बुलेंस की मांग कर रहे परिजनों की अनेक बार स्वास्थ्य कर्मियों से नोकझोंक भी हुई।