एक करोड की अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार
फर्रूखाबाद! कोतवाली फर्रूखाबाद के इंस्पेक्टर वेदप्रकाश पांडेय ने सातनपुर मंडी के निकट डीसीएम नम्बर यूपी 25सीटी/4892 से 10 किलो अफीम बरामद कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया इंस्पेक्टर ने जनपद बदांयू थाना फैजलगंज बेहटा के ग्राम कोरेरा निवासी भानू प्रताप सिंह पुत्र राधेश्याम जनपद बरेली थाना अलीगंज के ग्राम शेखूपुरा निवासी तेजपाल रतनेश पुत्रगण होरीलाल तथा इसी थाने के ग्राम कमालपुर निवासी महिपाल पुत्र तेजराम को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया एसपी डाक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के पर्वेक्षण एवं सीओ सिटी मन्नीलाल गौड के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान 4 तस्करों से एक करोड रूपये कीमती 10 किलो अफीम बरामद की गई है तस्कर झारखंड के रामगढ जिले से अफीम लाकर बरेली थाना अलीगंज के श्याम बिहारी प्रेम सिंह एवं विजय सिंह को ऊंचे दामों पर बेचते है जो अफीम की तस्करी पंजाब आदि राज्यो में करते है