ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार की मौत
गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगायी आग
फर्रुखाबाद! ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया रात करीब 8.15 बजे करीब 25 वर्षीय युवक बाइक से मुरहास कन्हैया की ओर से जसमई तिराहे की ओर जा रहा था जब युवक रास्ते में ग्राम पचपुखरा क्षतिग्रस्त संस्कृत पाठशाला भवन के पास से गुजर रहा था उसी समय युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई नाला बघार की ओर से सीमेंट से भरा ट्रैक्टर जसमई की ओर जा रहा था गांव वालों ने बताया कि युवक की बाइक फिसल गई और युवक अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गया जिससे ट्रैक्टर के अगले पहिया युवक के ऊपर से निकल गये भयभीत चालक व मजदूर ट्रैक्टर को छोडकर भाग गये थोडी देर बाद ही ग्राम पिपरगांव के करीब आधा सैकडा लोग बाइकों से घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होने ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया मौके पर रायपुर चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार एक सिपाही के साथ पहुंचे पुलिस ने लोगों को ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त करने से रोका इसी बात से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की गुस्साये ग्रामीणों ने काफी हंगामा मचाया और युवक के शव व दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को यह कहकर जसमई की ओर ले गये कि वहां तिराहे पर शव रखकर जाम लगाये गे गुस्साये ग्रामीणों ने युवक को बताया कि दुर्घटना में पिपरगांव निवासी बलवीर के पुत्र अनूप की मौत हुई है गुस्साये ग्रामीणों ने युवक को बताया कि दुर्घटना में पिपरगांव निवासी बलवीर सिंह यादव के पुत्र अनूप उर्फ बादल की मौत हुई है गुस्साये ग्रामीणों ने पचपुखरा निवासी नागेंद्र शाक्य के आवास के निकट ट्रैक्टर में आग लगा दी पचपुखरा के लोगों ने आग बुझायी अनूप का शव लोहिया अस्पताल ले जाया गयाा