कुशीनगर: कबाड़ के दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
हाटा, कुशीनगर। नगरपालिका क्षेत्र के पिपराईच मार्ग पर सोमवार को सुबह एक कबाड़ी की दुकान में अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार पिपराइच मार्ग पर थरुआडीह के सामने त्रिभुवन मद्धेशिया की कबाड़ी की दुकान है। सोमवार को सुबह अचानक स्टोर किए गए कबाड़ में आग लग गई और देखते ही देखते भीषण लपटें आसमान छूने लगीं।
आसमान में इतना धुआं भर गया जैसे सुबह अचानक बदली छा गई हो। धू-धू कर जल रहे कबाड़ को बुझाने के लिए सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं तो कुछ देर बाद आग पर नियंत्रण हो सका। गनीमत रही कि हवा तेज नहीं थी वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी। इस दौरान नगरपालिका का टैंकर भी लगाया गया और मौके पर विधायक मोहन वर्मा ने पहुँचकर आवश्यक सहयोग किया। बताया जाता है कि क्षति लाखों रुपये की हुई है।