डीजीपी एचसी अवस्थी ने प्रमोशन ट्रेनिंग पर लगाई रोक

यूपी में कोरोना के बढ़ते केस

लखनऊ! पदोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम पर डीजीपी एचसी अवस्थी ने कोरोना संकट के कारण रोक लगा दी है। इस कार्यक्रम के तहत कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने वालों को प्रशिक्षण दिया जाता है। यह रोक इसलिए लगाई गई क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाले पुलिसकर्मी 45 वर्ष से अधिक उम्र के होते हैं और उनमें कोरोना का संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है।डीजीपी ने डीजी प्रशिक्षण को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 11 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में पुलिस विभाग के विभिन्न पदोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं। गत 26 जुलाई को जांच के दौरान सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सीतापुर में 94 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इनमें मुख्य रूप से पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी ही थे। डीजीपी ने सभी पदोन्नति प्रशिक्षण कोर्स को तीन महीने के लिए स्थगित करने को कहा है।

Related Articles