फतेहपुर: सीडीओ ने आरओ व एआरओ के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत करें कार्य
फतेहपुर। नगरीय निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आरओ व एआरओ के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कार्य करने की बात कही।
बैठक का आयोजन सदर तहसील के सभागार में किया गया। सीडीओ ने नगर पालिका परिषद फतेहपुर, नगर पंचायत बहुआ और नगर पंचायत असोथर के नामांकन पत्रों की बिक्री व अब तक हुए नामांकन के साथ संबंधित सूचनाओं के ऑनलाइन फीडिंग की समीक्षा की।
उन्होंने आरओ/एआरओ द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया, नामांकन पत्रों की जांच इत्यादि के विषय में जानकारी दी। इसके साथ ही सभी सभी आरओ/एआरओ को राज्य निर्वाचन आयोग के जारी निर्देशों के अंतर्गत ही कार्य करने की हिदायत दी।
सीडीओ ने कहा कि कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाये। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर के साथ सभी आरओ व एआरओ उपस्थित रहे।