फतेहपुर निकाय चुनाव 2023: मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश
फतेहपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां कर रहा है। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने अधीनस्थों संग कई मतगणना स्थलों के साथ ही स्ट्रांग रूम राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की हिदायत दी। डीएम का कहना रहा कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान व मतगणना कराना अधिकारियों का कर्तव्य है। इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति अधीनस्थों संग नगर पालिका परिषद सदर, नगर पंचायत बहुआ, असोथर हेतु राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर व नगर पालिका परिषद बिन्दकी, नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद हेतु सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इण्टर कालेज बिंदकी में बनाये गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की साफ सफाई व खिड़कियों को बंद किया जाये और विद्युत व पानी की व्यवस्था को पूर्ण कर लें। जो कमियां हो समय से ठीक करा लें।
उन्होंने अतिसंवेदनशील प्लस बूथ सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज बिन्दकी में औचक निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराई जाये। उन्होने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। जो व्यवस्थाएं करनी हों उसके लिए अभी से काम शुरू कर दें।
कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, तहसीलदार बिंदकी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सदर, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।