तीन दिवसीय क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम का केन्द्रीय मंत्री ने उद्घाटन किया

वाराणसी। तीन दिवसीय क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम (एफईटीपी) भारत सम्मेलन 2023 (साउथ ईस्ट एशिया रीजन) का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भविष्य में महामारी से बचाव के उपायों पर मंथन के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग, डब्लूएचओ, कंट्री ऑफिस और यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के विशेषज्ञों के अलावा अलग-अलग राज्यों से करीब तीन सौ प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

सम्मेलन में कोरोना की तीनों लहरों का वाराणसी के जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने कैसे सामना किया, इसका प्रेजेंटेशन भी दिया जायेगा। कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ वी के पॉल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के विशेष सचिव एस गोपालकृष्णन, प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थसारथी शर्मा, महानिदेशक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् डॉ राजीव बहल, स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक एवं निदेशक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र डॉ अतुल गोयल भी सम्मेलन में भाग लेंगे।

Related Articles