रायबरेली : महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, गंगा घाटों पर भारी भीड़
रायबरेली। महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा है।गंगा स्नान के लिये घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त कर रखी है और कई जगहों पर यातायात को डाइवर्ट भी किया गया है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोर से ही बड़ी संख्या में लोग डलमऊ,गेंगासो और गोकना सहित अन्य घाटों पर स्नान-पूजन करके जल भर रहे हैं।भीड़ के कारण गंगा घाट पर मेले जैसा नजारा है । शिवभक्त विभिन्न वाहनों से गंगा तट पर पहुंच रहे हैं। जहां पर स्नान पूजन के साथ लोग जल पात्रों में जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। गंगा घाट पर स्थित हजारों वर्ष पुराने शिवलिंग पर पर जलाभिषेक हो रहा है। यहां पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है।
गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुजारी जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गंगा तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को तट की स्वच्छता और गंगा के महात्म के बारे में निरंतर बताया जा रहा है। गंगा तट पर सुरक्षा व्यवस्था भी मुकम्मल की गई है।जिले के प्रसिद्ध जगमोहनेश्वर महादेव मंदिर व बालहेश्वर महादेव मंदिर,गौरी शंकरन मंदिर सहित कई शिवमंदिरों पर भारी भीड़ है और मेला लगा हुआ है।कई स्थानों पर भंडारा,कीर्तन-भजन आदि का भी आयोजन है।