बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान घायल
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में आज सुबह गश्त कर रहे जवानों पर नक्सलियाें ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया जिसमें सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार ओरछा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक पैकरा ने बताया कि सुबह धनोरा थाने क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कैंप से केन्द्रीय सुरक्षा बल और भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल गश्त में निकला था। जैसे ही जवानों का दल हीमापुल्ला पहाड़ी के पास पहुंचा नक्सलियों ने बारूदी सुरंद विस्फोट किया। इसमें भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल का एक जवान मनोज कुमार को मामूली चोटें आई। जवान का प्राथमिक उपचार ओरछा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कराया जा रहा है।