हाई-वे पर ट्रक चालकों पर बदमाशों नें की ताबड़तोड़ फायरिंग नकदी लूटी

फर्रुखाबाद! बीती रात इको कार सबार बदमाशों नें ट्रकों को लूटने के इरादे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी एक ट्रक चालक से 50 हजार की नकदी भी लूटने का आरोप लगा है जनपद इटावा के ऊसराहार किशनपुरा निवासी ट्रक चालक कौशलेन्द्र सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह नें पुलिस को तहरीर दी जिसमे उसने कहा कि उनके पीछे दूसरा ट्रक जनपद ग्वालियर बसौली चांदपुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रघुनाथ और उसके पीछे फर्रुखाबाद के डांडीपुर निवासी अमन पुत्र फर्रुखाबाद की तरफ से बेबर की तरफ मौरम उतार कर जा रहे थे उसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के हाई-वे पर स्थित बाला जी ब्रिक फिल्ड के पास इको कार पर सबार 3 से 4 लोग आ गये और अनावश्यक गाली-गलौज करने लगे मना करने पर उन्होनें ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी इसके बाद सड़क किनारे एक ढावे के सामने ट्रक रोंक दिया जिसके बाद कार सबारों नें ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी की इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी जिसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप कार्यवाहक कोतवाल अमित शर्मा स्वाट टीम मौके पर पंहुचें और पड़ताल की पता चला है कि पुलिस को कार के भीतर दो अबैध हथियार बरामद हुए वही ट्रक चालक नें 50 हजार रूपये लूट लिए जाने की जानकारी मीडिया को दी लेकिन पुलिस लूट की घटना माननें से इंकार कर रही है पुलिस नें तहरीर के आधार पर 504 /506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया‌जाँच शैलेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक को दी गयी है प्रभारी थानाध्यक्ष अमित शर्मा नें बताया कि मारपीट और फायरिंग हुई है लूट नही हुई  कार को साइड ना देनें को लेकर विवाद हुआ था जाँच की जा रही है

Related Articles