युवक से लूट करने में दो शातिर अबैध हथियारों सहित गिरफ्तार
फर्रुखाबाद ! बीते दिन युवक से तमंचे के बल पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तमंचा कारतूस और लूटी गयी नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया है बीते थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सपुर जैनापुर निवासी अरुण कुमार पुत्र राजेश सिंह के साथ दो बदमाशों नें लूट की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने अरुण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को सुबह 9:30 बजे इटावा-बरेली हाई वे पर ग्राम गढिया के निकट से रमेश यादव पुत्र शीशराम व हरिशरण पुत्र विजय यादव निवासी निविया को गिरफ्तार किया है दोनों के पास पुलिस को तमंचे और कारतूस मिले है इसके साथ ही 550 रूपये की लूटी हुई नकदी मिली है उपनिरी क्षक सुबोध यादव नें दोनों की गिरफ्तारी की