झांसी में सैन्य अभ्यास के दौरान टैंक का गोला फटने से दो सैनिक बलिदानी, एक गंभीर
झांसी । भारतीय सेना के दक्षिण कमान में आने वाले झांसी में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पर अभ्यास के दौरान फायरिंग रेंज में टैंक का गोला फटने से दो सैनिक बलिदानी हो गए हैं। एक घायल सैनिक की हालत गंभीर है, जबकि इस दुर्घटना की जांच प्रारंभ हो गई है।झांसी के बबीना में 55 आर्मड डिविजन की यूनिट के सैनिक गुरुवार रात बबीना कैंट फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान टैंक का गोला फटने से दो सैनिक बलिदानी हो गए जबकि एक की हालत गंभीर है।बलिदानियों में सुमेर सिंह बगारिया राजस्थान और सुकांता मंडल पश्चिम बंगाल की मौत हो गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के प्रदीप यादव घायल हैं। जख्मी सैनिक को सेना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि हादसा बीती रात बबीना की फायरिंग रेंज में नाइट फायरिंग अभ्यास के दौरान हुआ। फायरिंग के दौरान एक गोला टैंक टी-90 के बैरल में फंस गया, जिससे टैंक में आग लग गई। टैंक में आग लगने के कारण धमाके के साथ गोला फट गया। इससे दो सैनिक मौके पर ही बलिदान हो गए।गंभीर रूप से घायल तेमा रहमत पोस्ट कुर्थिया थाना खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर नगर निवासी टैंक के चालक लांस नायक प्रदीप सिंह यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभ्यास करने वाले सैनिक 55 आर्मड रेजीमेंट के हैं। सैनिकों के परिवारीजन को सूचना भेज दी गई है। इसके साथ ही हादसे के इस बड़े हादसे के कारणों की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।