Azam Khan ने भड़काऊ भाषण मामले में कोर्ट को दिए पांच गवाहों के नाम, आज होगी सभी से जिरह
रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर शहर विधायक आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषणबाजी मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस मामले में अभियोजन की ओर से सभी गवाहों की पेशी हो चुकी है। अब बचाव पक्ष को अपने गवाह पेश करने हैं।लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में दिया था भड़काऊ भाषण
इसके लिए आजम खां के अधिवक्ता ने अदालत में अपने गवाहों की सूची सौंपी। अदालत शुक्रवार को फिर सुनवाई करेगी। इसमें आजम खां की ओर से बताए गए पांचों गवाहों से जिरह होगी। आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का यह मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का है।आजम खां पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे। वह चुनाव जीत गए थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे। इसमें एक मामला भड़काऊ भाषणबाजी का मिलक कोतवाली में हुआ था। इसमें पुलिस ने विवेचना के बाद उनके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इसमें अभियोजन की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने आजम खां को अपनी अंतिम सफाई देने के लिए तलब किया था, लेकिन वह खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं आ सके थे। वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोर्ट में अपनी सफाई पेश की थी। गुरुवार को फिर इस मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने आजम खां के अधिवक्ता को अपने बचाव का अवसर दिया। इस पर आजम खां के अधिवक्ता ने बचाव में अपने गवाहों की सूची सौंपी। अदालत ने शुक्रवार को पांच गवाहों को बुलाकर सुनवाई का समय दिया है।