वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करने का योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया शतक
लखनऊ।मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर काफी तेजी से ले जाने वाले योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने पांच वर्ष से कुछ अधिक के कार्यकाल में वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन का शतक भी पूरा कर लिया है। वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ टेंपिल ट्रस्ट ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा का दर्शन किया। रविवार को बतौर मुख्यमंत्री सौंवी बार श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करने पर ट्रस्ट ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।मुख्यमंत्री ने शनिवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुँच कर पूजन-अर्चन के उपरांत विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर में बतौर मुख्यमंत्री उनका सौंवी बार आगमन पूर्ण होने के अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी मौजूद थे।योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अब तक के अपने पांच वर्ष से कुछ अधिक समय के कार्यकाल में सौ बार वाराणसी का दौरा किया है। हर दौरे पर वह बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाकर उनका दर्शन और पूजन करते हैं। वाराणसी श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में सौ बार वाराणसी आने का भी रिकार्ड योगी आदित्यनाथ के नाम पर बन गया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के 19 मार्च 2017 से अपना काम प्रारंभ करने वाले योगी आदित्यनाथ ने इस पद पर आसीन होने के बाद पहली बार 26 मई 2017 को श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन किया है। इसके बाद शनिवार को वाराणसी में जब 5जी सर्विस लांचिंग के बाद उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर बाबा का दर्शन-पूजन किया तो वह सौंवा अवसर था, जब वह बतौर मुख्यमंत्री बाबा के दरबार में पहुंचे। शनिवार को वाराणसी आने से पहले उन्होंने 31 अगस्त को गाजीपुर तथा अन्य जिलों की बाढ़ का जायजा लेने के बाद वाराणसी में रात्रि विश्राम के दौरान दर्शन किया था।