ब्रजेश पाठक की पत्नी वा कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार की चपेट में अब मंत्री, विधायक के साथ साथ सरकारी कर्मी भी आ रहे हैं। प्रदेश के काननू तथा ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं। मंत्री तथा बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है। कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। उनके साथ रहे कानपुर के आइजी मोहित अग्रवाल भी इसी कारण कानपुर में होम क्वॉरंटाइन हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की लखनऊ में महानगर निवासी पत्नी नम्रता पाठक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी कारण वह होम आईसोलेशन में हैं। उनके साथ ही मंत्री व उनके बच्चों ने भी सैंपल दिया था, जिनकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद भी एहतियात के तौर पर सभी होम क्वॉरंटीन हैं