आठ साल के बच्चे के अपहरण मामले में एक युवती समेत तीन और गिरफ्तार
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में पान मसाला व्यापारी के आठ वर्षीय बेटे के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती व एक किशोर भी शामिल है।बता दें, मामले में इससे पहले यानी 25 जुलाई को मुठभेड़ के दौरान ही एक महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस की छानबीन जारी है। इस दौरान और लोगों के घटना में शामिल होने की पुष्टि हुई। इसी आधार पर बुधवार को राजेंद्र पांडेय, इनके किशोर पुत्र व एक अन्य महिला से जेल को घटना की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि राजेंद्र पूर्व में जेल भेजे गए सूरज पांडेय का पिता है। युवती द्वारा चाचा के मोबाइल फोन से सिम निकालकर घटना में इस्तेमाल किया गया, जबकि किशोर की मौजूदगी घटनास्थल के पास पाई गई थी।मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है। 24 जुलाई को इसी कस्बे के गाड़ी बाजार मुहल्ला निवासी गुटखा व्यवसायी राजेश गुप्ता के पौत्र आरुष उर्फ नमो हुआ था। राजेश गुप्ता के पुत्र रामजी गुप्त ने बताया था कि दो व्यक्ति उनके घर पर आए। उन लोगों ने खुद को स्वास्थ्य विभाग से होने की जानकारी देते हुए मास्क व सैनिटाइजर बांटने की बात कही।