यूपी विधान परिषद चुनाव: सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त
लखनऊ: सपा से विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त हो गया है. कम उम्र के चलते कीर्ति का नामांकन पत्र खारिज किया गया. दरअसल, विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए न्यूनतम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी की विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कॉल ने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 28 वर्ष दिखाई थी. इसके चलते रिटर्निंग अफसर की तरफ से नामांकन पत्र की जांच के दौरान नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे.