सीएम योगी ने प्रोफाइल फोटो में लगाया तिरंगा, देशवासियों से भी की DP बदलने की अपील
लखनऊ: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद आज 2 अगस्त से सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो तिरंगे से बदल ली है. अब अगले 2 सप्ताह के लिए सभी की डीपी तिरंगे में ही रहेगी. वहीं, अन्य भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने भी इसका अनुसरण करना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत यूपी में 3 करोड़ घरों पर तिरंगा ध्वज फहराया जाना है. 15 अगस्त के दिन सरकार की इच्छा है कि कोई भी घर ऐसा न बचे जहां तिरंगा ध्वज न फहराया जाए. सरकार के स्तर से लेकर एनजीओ और निजी मदद से राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था की जा रही है. जिस पर सैकड़ों करोड़ों रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी इस अभियान को एक अलग मुकाम दिया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वह 2 अगस्त से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को तिरंगे ध्वज से बदल दें. जिस पर सबसे पहले अमल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने किया है.