पूर्वांचल के जिलों में चलता है अमरजीत गैंग का सिक्का
पुलिस ने गैंग पर शिकंजा कसना शुरू किया
गोरखपुर। अमरजीत यादव गैंग पिछले एक दशक से गोरखपुर,आजमगढ, मऊ और अंबेडकर नगर जनपद के सीमावर्ती इलाकों (दियारा )में खौफ का पर्याय बना हुआ है। दियारा में महफूज ठिकाना बनाने वाले इस गैंग का मुख्य पेशा भाड़े पर हत्या, लूट, डकैती और धन उगाही है। अवैध बालू के खनन में भी यह गैंग सक्रिय है गोरखपुर जनपद के गोला, बेलघाट, सिकरीगंज, उरूवा थाना क्षेत्र के व्यापारियों में अमरजीत गैंग की दहशत है। सरगना अमरजीत यादव आमजगढ़ जेल में बंद है। गैंग की कमान उसके भाई रामजीत के हाथों में है। आजमगढ़ जिले के कुख्यात अमरजीत व उसके गैंग के सदस्यों का गोरखपुर पनाहगाह रहा है। करीब एक दशक से गोरखपुर में सक्रिय अमरजीत गैंग के बदमाश लूट, रंगदारी और हत्या की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।