कानपुर 1984 सिख दंगा: SIT ने आरोपी कमल को किया गिरफ्तार

आरोपी कमल पर दर्ज थे तीन मुकदमे

कानपुर। 1984 सिख दंगा मामले में एसआइटी की टीम ने गुरवार को गोविंद नगर निवासी कमल को गिरफ्तार किया है. डीआईजी SIT बालेंदु भूषण सिंह ने बताया कि आरोपी कमल पर तीन मुकदमे दर्ज थे. बता दें, कि सिख विरोधी दंगे की जांच कर रही SIT ने मंगलवार (19 जुलाई) को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जानकारी देते डीआईजी SIT बालेंदु भूषण सिंहसिख विरोधी दंगे मामले में आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है. मामले को लेकर एसआईटी ने अभी तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को SIT ने कमल नाम के एक और आरोपी को पकड़ लिया है. कमल जिले के गुजैनी का रहने वाला है. बुधवार को यह पांचों आरोपी कोर्ट में पेश किये गये थे. SIT के प्रभारी डीआईजी बालेंदु भूषण ने बताया कि पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में अन्य आरोपियों का सुराग मिला है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐपडीआईजी SIT बालेंदु भूषण सिंह का कहना है कि कमल के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में SIT को कुल 96 आरोपी मिले थे, जिनमें से 74 आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में SIT ने बताया है. उनमें से जो 22 आरोपी हैं वह पहले ही मृत हो चुके हैं. कानपुर में जब 1984 में यह दंगा हुआ था. किदवई नगर, बर्रा, निराला नगर, गोविंद नगर समेत अन्य क्षेत्रों के कई सिख परिवार एक जुट होकर रह रहे थे. उनके साथ बेहद दर्दनाक घटना घटित हुई थी. इसमें आगजनी, लूट समेत कई ऐसे मामले थे, जिनमें लोग पीड़ित हुए थे. उस समय कुल हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए थे।

Related Articles