बंदूक की नोक पर फाइनेंस कंपनी में लूट, आरोपी फरार

फायरिंग कर लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया

सोनभद्र। के अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र के औडी मोड़ स्थित महिला समूह स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड में तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बुधवार  को फायरिंग कर लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में स्थानीय पुलिस और क्राइम बांच की टीम लुटेरों की तलाश में शामिल हो गईं. पुलिस ने बताया कि आरोपी करीब 4 हजार 8 सौ 80 रुपये ले गये. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच हो रही है. घटना को अंजाम देते समय एक आरोपी ने तमंचे से फायरिंग किया और उसके ही हाथ में गोली लग गई. सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि घटना के पर्दाफाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles