युवक से तमंचे के बल पर लूट पुलिस नें दो को उठाया
फर्रुखाबाद ! युवक के साथ तमंचे के बल पर नकदी व अन्य सामान लूट लिया गया सूचना मिलने पर पुलिस ने दो को शक के आधार पर दबोच लिया पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सपुर जैनापुर निवासी अरुण कुमार पुत्र राजेश सिंह नें पुलिस को तहरीर दी कि मंगलवार को शाम लगभग 8:45 बजे फर्रुखाबाद से बाइक द्वारा अपने गाँव बक्सपुर वापस जा रहा था उसी दौरान जमापुर और गौटिया गाँव के मध्य पीछे से दो बाइक सबार आ गये उन्होंने उसे रोंक लिया अरुण ने बताया कि बाइक रुकते ही बाइक सबार बदमाशों नें कनपटी पर तमंचा लगा दिया जिसके बाद उसकी पर्स जिसमे 800 रूपये आधार कार्ड एटीएम आदि महत्वपूर्ण अभिलेख थे उन्हें लूट लिया इसके बाद उसको झाड़ियों की तरफ खीचने का प्रयास किया लेकिन अरुण ने शोर मचा दिया जिससे आरोपी तमंचे से फायर करते हुए फरार हो गये तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया उनसे गहनता से पड़ताल की जा रही है थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि आरोपियों से पड़ताल चल रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा