उर्फी जावेद ने तार से बनी ड्रेस पहनकर खींचा फैंस को ध्यान
लोग बोले- जरा 5मीटर वायर देना
उर्फी जावेद अपने कपड़ों और आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती है। उर्फी कभी प्लास्टिक तो कभी फूल से बने हुए कपड़े पहने हुए नजर आती है. एक्ट्रेस अपने लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है। इस बार भी बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी अलग अंदाज में दिखी. उन्होंने तारों से बना हुआ आउटफिट पहना। उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में वो लिखती है। हां यह तार है! साथ ही तार कहीं से कटे नहीं है। मुझे लगता है कि यह बम लग रहा!! मुझे लगता है कि मैं अलग-अलग रंग से भी ट्राय करूंगी। मेरे लिए फैशन प्रयोग करने, कुछ बनाने, के बारे में है! वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, उर्फी जरा 5 मीटर वायर देना. एक और यूजर ने लिखा, बेचारी के पास कपड़े नहीं है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, देसी लेडी गागा. एक और यूजर ने लिखा, ओ बहन, बस करेंट पास करवाना बाकी है अभी इसके अन्दर से। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये उर्फी है किसी भी चीज का कपड़ा बना सकती है। उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने नाम की स्पेंलिग बदली है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी. विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया था। उसमें जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि ये अंक ज्योतिष की वजह से था. एक्ट्रेस ने बताया, मैंने स्पेलिंग चेंज कर दिया है, मुझे अंक ज्योतिष ने कहा था, तरक्की होगी।