अग्निपथ’ के विरोध में भारत बंद, दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों ने तांडव मचाया। ऐसे में आज अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के चलते देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश और बंगाल से लेकर बिहार तक में अलग-अलग जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यही नहीं, राजधानी दिल्ली में आने वाले रास्तों पर भीषण जाम लग गया है।अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया। उन्होंने कहा आज नौजवानों का भविष्य खतरे में है, देश की सीमाएं और हमारी सुरक्षा खतरे में है, वो कहते हैं कि आओ (अग्निवीर) और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना। ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं।अग्निपथ योजना और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जंतर-मंतर पर चल रहे सत्याग्रह में शिरकत की। इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles