बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने सीएम योगी से की मुलाकात
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्र और बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योग़ी से मुलाकात की. बसपा के दोनों नेताओं ने बसपा काल में बने स्मारकों के रख-रखाव में हीलाहवाली की विस्तृत सर्वे रिपोर्ट सीएम योगी को दी. इस पर सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उल्लेखनीय यह भी है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान स्मारकों के नाम पर काफी भ्रष्टाचार हुआ था और इसकी जांच हुई थी. अब बसपा के इन दोनों नेताओं की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के बाद तमाम तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं.