यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में फिरोजाबाद नंबर वन, जानिए अन्य जिलों की रैंकिंग

 

यूपी की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है. रैंकिंग होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की रैंक नंबर वन है, वहीं गोरखपुर नंबर दो और लखनऊ 13वें नम्बर पर है.

लखनऊ: यूपी की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है. रैंकिंग होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. राज्य में फिरोजाबाद जिले की रैंक जहां नंबर वन है, वहीं गोरखपुर नंबर दो और लखनऊ 13वें नंबर पर है. यहां मरीजों के बेहतर इलाज, दवाएं और टीकाकरण की रफ्तार ठीक है.

यूपी हेल्थ डेस बोर्ड द्वारा हर महीने प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों की रैंकिंग प्रदर्शित की जाती है. इसमें मरीजों के इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं समेत विभिन्न बिन्दुओं पर नंबर दिए जाते हैं. इसके तहत जिले की रैंक तय की जाती है. ऐसे में फिरोजबाद नंबर एक पर रहा. वहीं, लखनऊ की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है. फरवरी में लखनऊ जिला 51वें नंबर पर था. मार्च 13वें स्थान पर आया है. इससे पहले जनवरी में 39 और दिसंबर में 27वें स्थान पर था.

राजधानी में नौ ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. आठ नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. इसके अलावा लगभग 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. यहां 51 हेल्थ पोस्ट सेंटर हैं. इसके अलावा बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, डफरिन, झलकारीबाई, महानगर भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय और श्रीराम सागर मिश्र जिला अस्पताल हैं.

 

Related Articles