अतिक्रमण हटा रहे बुलडोजर में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गुरुवार दोपहर अतिक्रमण हटा रही जेसीबी मशीन (बुलडोज़र) में आग लग जाने ने अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
दरअसल, शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच शहर में पक्कपुल इलाके में अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तभी बच केबिल से बुलडोजर में अचानक आग भड़क गई.
इसके चलते नगरपालिका कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में मौजूद जनता और कर्मचारियों ने मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाई. हालांकि, हादसे के बाद अतिक्रमण अभियान आज के लिए बंद कर दिया गया.