दिल्ली के चांदनी चौक की सूरत बदल गयी
लगने वाले जाम से जनता को मिली निजात
दिल्ली। चांदनी चौक को लग गए चार चांद। लाल किले के ठीक सामने चांदनी चौक मार्केट वाले जिस रोड पर हमेशा जाम दिखता था उसका नजारा अब बिल्कुल बदल चुका है। आप पहचान नहीं पाएंगे कि यह वही चांदनी चौक है। अब आपका चांदनी चौक कितना बदल गया है। लालकिला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक करीब 1300 मीटर दूरी तक रोड रीडेवलप करना है। इसमें से लालकिला से भाई मतिदास चौक तक रोड का काम पूरा हो चुका है। भाई मतिदास चौक से आगे फतेहपुरी मस्जिद तक रीडेवलपमेंट का काम सितंबर तक पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। इसकी लागत बढ़कर 90 करोड़ बताई गई है। सितंबर से चांदनी चौक रोड पर गाड़ियों का शोर और धुआं पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। रोड पर सिर्फ पैदल चलने वाले ही नजर आएंगे। रोड के बीचों-बीच एकाध पैडल रिक्शे पर बैठे बुजुर्ग और महिला नजर आ सकती हैं, लेकिन, किसी भी तरह के मोटराइज्ड वीकल को यहां लाने की मंजूरी नहीं होगी। अगर कोई स्कूटर, मोटर साइकिल या कार लेकर चांदनी चौक रोड पर आता है, तो नए मोटर वीकल एक्ट के तहत 20 हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। पहली बार जुर्माना 500 रुपये और दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। चांदनी चौक में पहले की तरह अब सड़क पर वाहनों का शोर नहीं सुनाई देगा। लोगों के लिए तरह-तरह की बेसिक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। वहां पब्लिक टॉइलट, बैठने को बेंच आदि की कमी नहीं होगी। अगर कार से वहां जाएंगे तो उसे पार्किंग में खड़ा कर मार्केट में पैदल ही घूमना होगा। चांदनी चौक की बदली तस्वीर उन लोगों को बहुत खुश कर रही है जो यहां जाम में फंस जाते थे। लोगों का कहना है कि सड़क पार करके दूसरी दुकान पर जाना, ट्रैफिक की वजह से बड़ा टास्क था। लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा।