राजस्थान: सीएम गहलोत पर बरसीं मायावती
मायावती ने कहा है कि वह पार्टी के विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगी
नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी रार के बीच बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हमने बिना शर्त 6 विधायकों का समर्थन कांग्रेस को दिया था, लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने असंवैधानिक रूप से उन्हें कांग्रेस में शामिल करा लिया। ऐसा वह पहले भी कर चुके हैं। यही गलत काम उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए बसपा कोर्ट जाने का फैसला किया है। हम इस मामले को ऐसे ही नहीं छोड़ देंगे। हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।मायावती ने साथ में बसपा के चुनाव चिन्ह पर चुने गए छह विधायकों को विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी कार्यवाही में कांग्रेस के खिलाफ वोट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर विधायक ऐसा नहीं करते है, तो उनकी पार्टी की सदस्यता रद कर दी जाएगी।