स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन को मिला महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आशीर्वाद
लखनऊ। संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा द्वारा चलाए जा रहे मिशन कैंसर फ्री इंडिया के आगामी कार्यक्रम हेतु महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
संस्था की अध्यक्षा ने बताया कि संस्था विगत 4 वर्षों से कैंसर फ्री इंडिया के लिए जमीनी धरातल पर उतर कर कार्य कर रही है एवं इसी दिशा में बढ़ते हुए संस्था द्वारा जल्द ही समाज में फैल रहे कैंसर नामक जहर को समाप्त करने के लिए किशोरावस्था में प्रवेश कर रही बच्चियों को जागरूक करते हुए उनके लिए सेल्फ एग्जामिन नामक पुस्तक लॉन्च की जाएगी जो कि सभी विद्यालयों में निशुल्क वितरण की जाएगी। जिसके अंतर्गत महावारी के दौरान किशोरावस्था में प्रवेश कर रही बच्चियां स्वयं के स्वास्थ्य का परीक्षण सहजता से कर सकेंगी तथा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को प्रथम स्टेज में ही समाप्त करने के लिए सकारात्मक दिशा में बढ़ते हुए स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत का निर्माण कर सकेंगे।